सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एन बी सी सी कॉलोनी नुनुडीह में पंचदेव मन्दिर में नौ दिवसीय श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया था जो कि दिनांक 25.06.2025 से 04.07.2025 तक चला
जिसमें चित्रकूट के श्री हीरामनी शास्त्री के द्वारा पूजन हवन कराया गया, अयोध्या से आए श्री बाल व्यास अशोका नन्द जी के द्वारा रामचरित मानस का कथा सुनाया गया, एवं वृंदावन से आई हुई श्री वैष्णवी किशोरी जी के द्वारा भागवत कथा सुनाया गया एवं कई मार्मिक चित्र का वर्णन किया गया, श्री अनील पाठक के द्वारा नवाह पाठ किया गया।
जिसका आज दिनांक 04.07.2025 को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिस अवसर पर मीना बाजार एवं झूलो मेला लगाया गया
जिसमें मुख्य रूप से पंचदेव मन्दिर के अध्यक्ष सह प्रधान जजमान श्री बीo केo सिन्हा (अधिवक्ता), केदार पांडेय, राजनारायण प्रसाद, दिनेश राजभर, मंगेश सिंह, शानू कुमार, कमलेश प्रसाद, पिंटू सिन्हा, राहुल पासवान, विजय यादव, सूरज हारी, रविन्द्र सिंह, , बैद्यनाथ रवानी, कृष्ण नोनिया, आदि
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
