बलियापुर में पत्थर लदा पांच हाईवा जप्त

Share This News

■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी बलियापुर श्री प्रवीण कुमार सिंह ने कल देर रात्रि बलियापुर के दूधिया मोड़ के पास से पांच पत्थर लदे हाईवा को जप्त किया गया है l

■हाईवा जप्त करने के बाद अंचल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा धनबाद जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी को फोन कर सूचित किया गया l जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर चंद्र द्विवेदी रात्रि को बलियापुर आकर पांचो हाईवा का सीजर कराकर थाना को सुपुर्द किया है l

■सभी वाहनों के कागजात एवं उस पर लदे खनिज की वैधता की जांच की जा रही है l साथ हीं संबंधित पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment