नजरी नक्शा तैयार करने में सुपरवाइजर करेंगे बीएलओ का सहयोग – एसडीओ

Share This News

40 धनबाद विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी – सह – अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने आज अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में धनबाद विधानसभा के सभी बीएलओ सुपरवाइजर को नजरी नक्शा, की मैप (मुख्य मानचित्र), जियो फेंसिंग, टेक्निकल पोइंट इत्यादि तैयार करने में बीएलओ का सहयोग करने का निर्देश दिया।

साथ ही सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने तथा धनबाद विधानसभा के सभी एईआरओ को इसकी स्वयं जांच करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उन्होंने वैसे मतदान केंद्र जहां 1200 या 1200 से अधिक मतदाता है, उसे चिन्हित करके नया मतदान केंद्र बनाने या मर्ज करने का प्रस्ताव देने तथा जिस बिल्डिंग में चार से अधिक मतदान केंद्र है उसके लिए पोषक क्षेत्र में सरकारी भवन चिह्नित करने का निर्देश दिया।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि 5 जुलाई तक एईआरओ और ईआरओ द्वारा नक्शों एवं टर्निंग पॉइंट्स के कॉ-ऑरडिनेट्स की जांच की जाएगी। जबकि 7 जुलाई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नक्शों और डेटा शीट की प्रतियां मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं 14 से 19 जुलाई तक डाटा को ईआरओ नेट पर अपडेट किया जाएगा।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment