उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षात्मक बैठक

Share This News

एलटीएच एवं नॉन एलटीएच के दस्तावेजों का सत्यापन कर शिफ्टिंग में लाएं तेजी- उपायुक्त

◆बेलगड़िया टाउनशिप एरिया में बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट, आकर्षक पार्क निर्माण, तालाब नवीनीकरण, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था हेतु दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश


■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गई।

■उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की अद्यतन स्थिति एवं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी जेआरडीए के संबंधित पदाधिकारी से ली।

■उपायुक्त द्वारा जेआरडीए की एसओपी, लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, टाउनशिप एरिया के विकास, जमीन संबंधित समस्याएं, हाई रिस्क साइट्स, शिफ्टिंग, प्रपोज इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल डेवलपमेंट, फेज 1 के आवासों के मरम्मत्ती करने, बेलगड़िया टाउनशिप में जेआरडीए का कार्यालय निर्माण करने, टाउनशिप एरिया में पेयजल की सुविधा दुरुस्त करने, बिजली की सुविधा सुचारू रूप से करने, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने, रिचार्ज पिट बनाने, तालाब सौंदर्यीकरण करने, पार्क का निर्माण करने, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने, शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, सड़क निर्माण करने, एलइडी स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्क लाइट लगाने समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी।

■इस दौरान उपायुक्त ने लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) के चिंहितिकरण हेतु कागजात जांच करने को लेकर सभी संबंधित अंचल क्षेत्र में माइकिंग कराकर कैंप लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस कार्य में संबंधित अंचल अधिकारी एवं बीसीसीएल के पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर सभी क्षेत्रों में कैंप लगाकर दस्तावेज प्राप्त कर शिफ्टिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की शिफ्टिंग की समीक्षा करते हुए नियमानुसार अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

■उपायुक्त द्वारा बेलगड़िया टाउनशिप में बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट करवाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वही टाउनशिप एरिया में एक आकर्षक पार्क के निर्माण हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क में तालाब का भी निर्माण हो जिसमें वोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध हो। साथ ही शिक्षा पर जोर देते हुए उपायुक्त ने बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं एक अच्छी एवं बड़ी लाइब्रेरी बनाने हेतु भी आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए।

■इसके अलावा टाउनशिप एरिया में पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, रिचार्ज पीट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, तालाब निर्माण आदि का प्लान बनाने हेतु भी दिशा निर्देश दिए गए। वही टाउनशिप एरिया की सुरक्षा व्यवस्था हेतु फिलहाल 20 जवान तैनात किए गए हैं जो की तीन शिफ्टों में सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखेंगे। इन सबके अलावा उपायुक्त ने जमीन हस्तांतरण, साफ सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, रोजगार की व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए।

■मौके पर जेआरडीए के पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment