आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया |

Share This News

धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, धनबाद की तिमाही बैठक मंडल सभागार में आयोजित की गई । इस बैठक में राजभाषा हिंदी से संबंधित जनवरी- मार्च 2025 तिमाही की प्रगति की समीक्षा की गई । तिमाही के दौरान राजभाषा संबंधी कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से कार्यालय के कार्यों को राजभाषा हिंदी में करने एवं कर्मचारियों को भी हिंदी से अधिकाधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर श्री अमित कुमार/ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा.) सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी महोदय, श्री विनीत कुमार/ अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) महोदय एवं अन्य शाखा अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment