पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन

Share This News

आज दिनांक 27.06.2025 को पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, डीडीयू के सभागार में किया गया । इस बैठक में पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता पलामू के माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम द्वारा की गयी । बैठक में माननीय सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह, पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री उदय सिंह मीना सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

आज की इस बैठक में पलामू के माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम, चंदौली के माननीय सांसद श्री वीरेंद्र सिंह, सासाराम के माननीय सांसद श्री मनोज कुमार, आरा के माननीय सांसद श्री सुदामा प्रसाद, काराकाट के माननीय सांसद श्री राजा राम सिंह तथा राज्य सभा की माननीया सांसद श्रीमती दर्शना सिंह एवं श्रीमती साधना सिंह उपस्थित थे। इनके अलावा माननीय केन्द्रीय मंत्री सह गया के माननीय सांसद श्री जीतन राम मांझी के प्रतिनिधि श्री राजेश कुमार पाण्डेय, बक्सर के माननीय सांसद श्री सुधाकर सिंह के प्रतिनिधि श्री अजीत, औरंगाबाद के माननीय सांसद श्री अभय कुमार सिन्हा के प्रतिनिधि श्री संजय कुमार उपस्थित थे ।

बैठक में माननीय सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। माननीय सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई ।

बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने माननीय सांसदगण एवं माननीय सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत करते हुए कहा कि यह बैठक रेलवे एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य संवाद का एक सशक्त माध्यम है और आपके सुझाव हमें सेवा की गुणवत्ता में और सुधार लाने हेतु प्रेरित करते हैं । महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से माननीय सांसदगण को अवगत कराया। यात्री सुविधा की दिशा में कार्य करते हुए स्टेशनों पर उन्नत यात्री सुविधायें उपलब्ध करायी गयी। जनवरी-फरवरी, 2025 में प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला के दौरान 1760 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया एवं यात्रियों की सुविधा हेतु प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर तथा भीड़ प्रबंधन हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी थी । मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 22 ATVM मशीनें लगायी गयी है। 12 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा किया गया है तथा 21 अन्य स्टेशनों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है । डीडीयू मंडल के 15 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य जारी है । उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने हेतु गया स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से प्रगति पर है ।

महाप्रबन्धक महोदय ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment