पूर्वात्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक/नॉन इंटरलॉक कार्य के मद्देनजर 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक निम्नलिखित ट्रेनों का करनैलगंज एवं जरवल रोड स्टेशन पर दिये गये ठहराव को स्थगित किया गया है –
- गाडी सं. 15273/15274 रक्सौल-आनन्द विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस
- गाडी सं. 19038/19037 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस
- गाडी सं. 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस
- गाडी सं. 11124/11123 बरौनी-ग्वालियर-बरौनी मेल
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट