उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने बरमसिया रेल ओवरब्रिज की मरम्मत को लेकर आज पथ निर्माण विभाग तथा रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मिट्टी भराई के बाद रिटर्न वॉल (आर.ई. वॉल) बनाना आवश्यक है। आर.ई. वॉल से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक है।
उपायुक्त ने रेलवे को अपनी तकनीक से आर.ई. वॉल का शीघ्र निर्माण करने तथा उसके बाद पथ निर्माण विभाग को सड़क की मरम्मत पूरी करने का निर्देश दिया।
मरम्मत अवधि में यातायात प्रबंधन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद बरमसिया रेल ओवरब्रिज पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंधित लगाने तथा सड़क के दोनों छोर पर बैरिकेड लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथलेश प्रसाद, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर तथा रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
