धनबाद, 21 जून 2025 — आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं सीएसआईआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (सिम्फर), धनबाद में संस्थान के निदेशक प्रो. अरविंद कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्य रूप से किया गया।
मुख्य कार्यक्रम से पूर्व संस्थान में दो प्रतियोगिताएं – त्वङित प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन—का आयोजन किया गया, जिनमें सिम्फर के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य कार्यक्रम में कार्यवाहक निदेशक डाँ जे के पांडे ने योग की वर्तमान जीवन शैली में उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “आधुनिक जीवनशैली के चलते आज युवावस्था में ही लोग गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। चिंता, तनाव एवं मानसिक असंतुलन जैसे विकारों के समाधान हेतु योग, प्राणायाम एवं पारंपरिक खेल विधियाँ अत्यंत प्रभावी साधन हैं।”
इस योग कार्यक्रम में सिम्फर के 500 से अधिक स्थायी एवं अस्थायी कर्मचारी, परियोजना सहायक, एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. जे. के. पांडेय, प्रशासन नियंत्रक श्री एस. एस. मंडल, ई. अमरनाथ, श्री सदानंद शर्मा (सचिव, सिम्फर स्टाफ क्लब), श्री अमर कुमार सिंह (खेल प्रभारी) सहित अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट


