Breaking News

धनबाद: बस-बाइक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

Share This News

धनबाद, 12 दिसंबर 2024: टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी-गोविंदपुर मुख्य पथ पर भोजूडीह के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि रूबीसर बास्की और मीरूलाल मुर्मू भोजूडीह मोड़ के पास खड़े थे। इसी दौरान गोविंदपुर से टुंडी की ओर जा रही बस ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में रूबीसर बास्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मीरूलाल मुर्मू को SNMMCH अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

घटना में शामिल बस गिरिडीह मुख्यालय स्थित किरण पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ है और इसके लिए पीड़ित परिवारों को उचित सहायता दी जाए।

परिजनों के बयान

लॉगिन बास्की (परिजन) ने कहा: “यह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है। प्रशासन को मृतकों के परिवार की आर्थिक मदद करनी चाहिए।”गुरुचरण बास्की (परिजन) ने कहा: “हम न्याय और मुआवजा चाहते हैं ताकि परिवार को इस मुश्किल घड़ी में सहारा मिल सके।”

मृतकों के शवों को SNMMCH हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बस चालक की जिम्मेदारी की पड़ताल की जा रही है।इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। परिजनों की मांग पर प्रशासन के अगले कदम का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a comment