चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव |

Share This News

दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर मंडल के सलगा झरी वेस्ट केबीन पर विकास कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –

• दिनांक 23.06.25 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18019/18020 झाड़ग्राम – धनबाद- झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया गया है |
• दिनांक 21.06.25 से 23.06.25 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 68085/68086 बरकाकाना- टाटा- बरकाकाना मेमू के परिचालन को निरस्त किया गया है |
• दिनांक 21.06.25 से 23.06.25 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया गया है |
• दिनांक 21.06.25 से 23.06.25 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया गया है |

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment