आज दिनांक 21.06.25 को धनबाद मंडल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया | इस अवसर पर अधिकारी विश्राम गृह, धनबाद में योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र सहित मंडल के अन्य उच्चाधिकारियों, कर्मचारियों एवं यूनियन तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा योग प्रशिक्षक के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया | इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है | योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है | इसलिए हम सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए |
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
