धनबाद, 12 दिसंबर 2024: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम ने नया बाजार से धनसार चौक तक वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया।
फ्लाईओवर मरम्मत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत के कारण वाहनों का आवागमन बंद किए जाने की योजना है। इस संदर्भ में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग के सुगम संचालन के लिए अधिकारियों की टीम ने सड़क का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण का मार्ग
टीम ने नया बाजार से बैंक मोड़, बैंक मोड़ से धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिणी छोर, बरमसिया मोड़, डेमियन सोशल वेलफेयर मोड़ तक मार्ग का जायजा लिया। इसके बाद मनईटांड, हावड़ा मोटर चौराहा, शक्ति पथ होते हुए धनसार चौक तक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मार्ग पर वाहनों के सुगम आवागमन को लेकर व्यवस्थित यातायात प्रबंधन पर चर्चा की गई।
टीम में शामिल अधिकारी
निरीक्षण में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर, पीडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता श्री ओम प्रकाश, कनीय अभियंता श्री नसीम अख्तर, नगर निगम के सिटी मैनेजर श्री विशाल कुमार सिन्हा, फूड इंस्पेक्टर श्री अनिल कुमार, और ठेकेदार श्री संजय गोटीवाले सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
सड़क प्रबंधन पर चर्चा
निरीक्षण के दौरान वैकल्पिक मार्गों पर यातायात की सुगमता और संभावित समस्याओं को लेकर अधिकारियों ने गहन विचार-विमर्श किया। जल्द ही इन मार्गों को तैयार कर आम जनता के उपयोग में लाया जाएगा ताकि फ्लाईओवर मरम्मत के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।यह कदम धनबाद में यातायात को व्यवस्थित और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।