उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने की झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षात्मक बैठक

Share This News

बेलगाड़िया में विस्थापितों हेतु स्किल डेवलपमेंट एवं रोजगार को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 19 जून 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक की गई।

■इस दौरान जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की अद्यतन स्थिति एवं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए कार्य की जानकारी जेआरडीए के संबंधित पदाधिकारी से ली। साथ हीं उन्होंने बेलगाड़िया में विस्थापितों हेतु संभावनाएं एवं अवसर की समीक्षा की।

■इस दौरान उन्होंने बेलगाड़िया में रह रहे युवाओं एवं बेरोजगारों हेतु संबंधित अधिकारियों को कौशल विकास कार्यक्रम को प्रभावी बनाने और अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। वहीं, उन्हें प्लेसमेंट देने और रोजगार देने के लिए कहा गया। साथ हीं बेलगाड़िया में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

■मौके पर जेआरडीए के पदाधिकारी एवं कर्मी, डीएमएफटी के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment