Breaking News

उपायुक्त ने की मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा

Share This News

इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के लिए धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों का चयन, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के चयनित लाभुक का प्रतिस्थापन की समीक्षा की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025 – 26 के लिए धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान के कार्य योजना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत सक्रिय मत्स्य पालकों का ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस स्कीम के तहत बीमा करने की स्वीकृति दी।

वहीं धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान में विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए योजना के लिए योग्य लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने बेलगड़िया टाउनशिप में निवास करने वालों को रोजगार से जोड़ने, महिलाओं को भी मत्स्य पालन के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तथा माइनिंग क्षेत्र के बंद खदान, जहां पानी का जमाव हो, वहां मत्स्य पालन के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती उषा किरण, एलडीएम श्री अमित कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment