सरायढेला में बर्तन-जेवेलरी की दुकान में चोरी

Share This News

सरायढेला थाना क्षेत्र के ऐट लेन में बीती रात चोरों ने एक बर्तन और जेवेलरी की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और चांदी व सोने के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी की यह घटना श्रीराम बर्तन शॉप एंड जेवेलर्स में हुई। दुकान संचालक धनंजय पाल को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह उनके दुकान मालिक से फोन के माध्यम से मिली। सूचना पाकर जब वे दुकान पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था और अंदर का अधिकांश कीमती सामान गायब था।

चोर दुकान से करीब दो किलो चांदी के सामान जिनमें पायल, ब्रेसलेट, कड़ा, बिछिया, चांदी के सिक्के और सोने की बिछिया चोरी कर ले गए। संचालक के अनुसार, चोरी हुए सामान की बाजार कीमत लगभग तीन लाख रुपये है।

दुकान संचालक धनजय पाल ने बताया कि रविवार देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की अहले सुबह उन्हें उनके दुकान मालिक का फोन आया, जिसमें बताया गया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।
जब धनजय दुकान पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा पड़ा है। अंदर जाने पर उन्होंने पाया कि दुकान रखे सारे कीमती चांदी के जेवरात गायब हैं।

धनजय पाल ने बताया कि उन्होंने यह दुकान करीब दो महीने पहले ही खोली थी। दुकान में सुरक्षा के लिए कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था। उन्होंने चोरी हुए सामान का बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपये बताया है।

सूचना मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। भुक्तभोगी ने थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment