धनबाद में बड़ा सड़क हादसा: पलानी मोड़ पर बुलेट और 18 चक्का सीमेंट ट्रक की टक्कर, युवक बाल-बाल बचा

Share This News

धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पलानी मोड़ के समीप सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार 18 चक्का सीमेंट ट्रक और एक बुलेट मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक अपनी जान बचाने में सफल रहा, हालांकि उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार, 18 चक्का ट्रक बलियापुर से गोविंदपुर की ओर जा रहा था। तभी पलानी मोड़ के समीप ट्रक के ब्रेक फेल हो गए जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे बुलेट बाइक सवार युवक की ओर तेजी से बढ़ गया। स्थिति को भांपते हुए युवक ने साहस दिखाते हुए चलती बाइक से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर दुर्घटना से बाल-बाल बच गया।

घटना के बाद पलानी मोड़ पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। हालांकि हादसे से गुस्सा होकर आसपास के ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन से दोषी ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही बलियापुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और यातायात को सामान्य करने में सफलता पाई। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा, जिससे उस मार्ग पर यातायात बाधित हुआ।

स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है कि हीरक रोड जैसे व्यस्त क्षेत्रों में ट्रकों की गति नियंत्रित रखने हेतु स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और नियमित ट्रैफिक मॉनिटरिंग की जाए।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment