धनबाद क्लब का चुनाव सम्पन्न हो गया. एक साल के लिए हुए दस पदों पर चुनाव में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर चेतन प्रकाश गोयनका,सचिव पद पर अतुल डोकानिया निर्विरोध चुने गए.इन दो पदों के साथ कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए छह लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। इसमें प्रणय चौधरी ने नाम वापस ले लिया जिसके बाद बचे पांचों एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी निर्विरोध चुन लिए गए। शेष तीन एकल पद वाइस प्रेसिडेंट, ज्वाइंट सेक्रेटरी और ट्रेजरर के लिए मतदान हुआ. जिसमे वाइस प्रेसिडेंट में रूपेश कुमार बंसल,ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर
रवि भुवानिया और कोषाध्यक्ष के पद पर विशाल कक्कड़ निर्वाचित हुए. वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयंका ने बताया कि धनबाद क्लब के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता होगी। यहां सदस्यों और उनके अतिथियों को बेहतर माहौल मिलेगा और वे इस क्लब का पूरा आनंद ले सकेंगे। –
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट्स