अंचल अधिकारी ने कबड्डी खिलाड़ियों को किट खरीदने हेतु उपलब्ध कराई सहायता राशि

Share This News

अंचल अधिकारी बलियापुर प्रवीण कुमार सिंह ने बलियापुर के प्रधानखंता पंचायत अंतर्गत अभ्यास कर रहे कबड्डी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कबड्डी किट खरीदने हेतु ₹20000 की सहायता राशि उपलब्ध कराई है l

■बलियापुर कबड्डी की कोच बबली कुमारी ने बताया कि वे एक वर्ष से कबड्डी खिलाड़ियों लड़के एवं लड़कियों की टीम बनाकर उनका अभ्यास करा रही है l कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल चुके हैं l वर्तमान में पांच लड़कियों एवं दो लड़कों का चयन धनबाद जिला कबड्डी टीम में हुई है, जो आज से बोकारो में हो रहे अंडर 18 झारखंड राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं l

■बबली कुमारी ने बताया कि उन्होंने अंचल अधिकारी से अनुरोध किया था कि हमारे बच्चे काफी गरीब है, वे टूर्नामेंट का कीट नहीं खरीद सकते हैं l आपके सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है l कृपया आप मदद करें l उन्होंने बताया कि प्रॉपर किट नहीं रहने के कारण बड़े-बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाता है l अंचल अधिकारी ने बबली कुमारी को ₹20000 की सहायता राशि दी है l

■इस नेक कार्य के लिए बलियापुर कबड्डी कोच बबली कुमारी एवं अन्य कबड्डी खिलाड़ियों ने अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को तहे दिल से धन्यवाद दिया है l
अंचल अधिकारी प्रधानखंता कबड्डी मैदान जाकर शनिवार की संध्या को खिलाड़ियों को बोकारो के लिए विदा किया और उन्हें शुभकामनाएं दी है l

kusum news team

Leave a comment