154 बटालियन के 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बटा० मुख्यालय प्रधानखंटा मे विभिन्न प्रकार के कार्यकमो का आयोजन किया गया। जिसमे बटालियन के कमांडेन्ट सुनील दत्त त्रिपाठी, के द्वारा शहीदो को श्रद्वांजली दी गई, जहाँ वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री दलजीत सिंह भाटी, उप० कमाण्डेंट अमित कुमार झा, सहायक कमाण्डेन्ट- श्री चौथाम तोम्बा सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्ष झा एवं वाहिनी के जवान उपस्थित रहे। स्थापना दिवस के शुभअवसर पर वाहिनी के अधिकारियो, अधिनस्थ अधिकारियो तथा जवानो के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप परिसर मे विभिन्न प्रकार के खेल व खाने-पीने की स्टॉलो के साथ मेले का आयोजन किया गया, जिसमे जवानो के साथ उनके परिवार एवं आसपास के ग्रामीणो ने मेले का लुत्फ उठाया। संध्या के समय विभिन्न खेलो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ बडे खाने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडेन्ट सुनील दत्त त्रिपाठी द्वारा जवानो को संबोधित करते हुए 154 बटालियन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा इसकी उपलब्धियों के बारे मे बताया गया तथा 154 बटा0 के जवानो की बहादुरी और समर्पण की सराहना की और जवानो को अपने कर्तव्यो का पालन और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रकार 154 बटालियन मे वाहिनी की 22 वीं स्थापना दिवस उल्लासित और गरिमापुर्ण तरीके से किया गया
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट


