Breaking News

एडीएम व एसडीएम ने किया बैंक मोड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण

Share This News

दोनों लेने की मरम्मत के बाद लगाए जाएंगे 182 इलास्टोमेरिक ब्रिज बेरिंग

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पियूष सिन्हा तथा अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने आज देर शाम बैंक मोड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आरसीसी ढलाई, उसकी क्यूरिंग, बिटुमेन लेयर की गुणवत्ता, स्लैब की ढलाई इत्यादि का निरीक्षण किया।

इस क्रम में उन्होंने फ्लाईओवर के बीच में नया डिवाइडर बनाने, दोनों लेन के फुटपाथ और रेलिंग रिपेयर करने, कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने एवं समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

मौके पर मौजूद पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि आज देर रात‌ स्लैब कि ढलाई पूरी हो जाएगी। रविवार को फ्लाईओवर के दूसरी लेन में बिटुमेन का लेयर लगना शुरू हो जाएगा। इसके बाद एक सप्ताह तक आरसीसी ढलाई की क्यूरिंग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 624 मीटर लंबे फ्लाईओवर में 18 स्लैब एवं 19 जॉइंट है। दोनों लेन की मरम्मत के बाद‌ फ्लाईओवर को 25 से 30 मिली मीटर उठाया जाएगा। इसके बाद 182 इलास्टोमेरिक ब्रिज बेरिंग लगाने का कार्य शुरू होगा।

मौके पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता श्री जितेंद्र मिश्रा, ठेकेदार श्री संजोग गोटीवाले, श्री नसीम अख्तर, श्री सैयद तकी राजा भी मौजूद थे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment