उपायुक्त की प्रधानमंत्री कुसुम योजना की समीक्षा

Share This News

जांच के बाद की जाएगी सोलर पम्प अधिष्ठापन की अनुशंसा

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज प्रधानमंत्री कुसुम (कृषक ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना की समीक्षा की।

इसमें जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि कार्य के लिए सोलर पंप लगाने के लिए जिले के धनबाद, निरसा, कलियासोल, तोपचांची, टुंडी, बलियापुर, एगारकुंड, पूर्वी टुंडी, बाघमारा एवं गोविंदपुर प्रखंड से ज्रेडा रांची को 969 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए। जांच के बाद 432 आवेदन स्वीकृत किए गए।

उपायुक्त ने कहा कि हर प्रखंड में जिले से एक टीम जाकर पांच – पांच लाभुकों की जांच करेगी। जांच के बाद ही सोलर पंप अधिष्ठापन की अनुशंसा ज्रेडा रांची को भेजी जाएगी।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी श्री अभिषेक मिश्रा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, लघु सिंचाई एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment