8 – लेन हीरक रोड सबलपुर स्थित ब्लू लगूँन स्विमिंग पूल में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित किया गया l इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभा वेल्नेस सेंटर की निर्देशिका रेणु प्रभा द्वारा फीता काट कर किया गया l उन्होंने कहा कि आज के समय मे बच्चों का खेल कूद मनोरंजन सब मोबाइल तक में ही सिमट कर रह गया है l बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए फिजिकल एक्टिविटी बहुत ही जरूरी है और इसके लिए तैराकी एक बहुत ही अच्छा एक्सरसाइज और खेल है l हर किसी को सुरक्षा की दृष्टी से भी तैरना आना चाहिए l स्थानीय तौर पर ब्लू लगूँ ने अच्छा पहल किया है l काफी छोटे छोटे बच्चे तैरना सीख रहें हैं, यह देखकर अच्छा लगता है l सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी साथ ही बच्चों को तैरना सिखाने के लिए कोच की भी सराहना की l
बच्चों द्वारा अपने कोच को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया l
- कुल 48 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया, अलग अलग ग्रुप में बालक एवं बालिका वर्ग में 38 इवेंट हुए
- बालक वर्ग में
अंकित सिंह, सुयश कुमार, माधव अविजया, समर प्रताप सिंह, प्रणव कुमार, अहीद कौसर, जियांस कुमार, अभिमन्यु देव, विराज, कुमार दर्श, देवाश शर्मा, संयम सिंह ने अपने अपने ग्रुप मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया l - बालिका वर्ग में प्रतीका शर्मा, नैना शर्मा, आलिशा कौसर, अवनी बट्टा, गीतिशा सिन्हा दिव्यानशी सिंह ने अपने अपने ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया l
आयोजनकर्ता ब्लू लगूँन के निर्देशक इ. अजित कुमार, पूर्व अध्यक्ष धनबाद जिला तैराकी संघ ने बताया कि ब्लू लगूँन में तैराकी सीखने की अच्छी व्यवस्था है, यहां पर धनबाद के अलावा निरसा, सिन्दरी, बोकारो, मुरी, देवघर से भी बच्चे तैराकी सीख रहे है l
यह प्रतियोगिता बच्चों में प्रतियोगी भावना को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी l आगे भी बड़ी रूप मे इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l बच्चों में काफी उत्साह देखा गया तथा पेरेंट्स भी उत्साहित थे l
kusum news report

