राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के माननीय सदस्य श्री रविंद्र तिवारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर आज सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक समाप्त होने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए धनबाद जिला प्रशासन सजगता से काम कर रहा है। कुछ मुद्दों के समाधान के लिए सामाजिक भूमिका भी महत्वपूर्ण है।
माननीय सदस्य ने कहा कि जिला प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उसे सुरक्षित बनाया है। अवैध कट भी बंद किए हैं। कुछ अवैध कट बंद करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर जो स्थानीय लोग दुकान लगाकर सड़क का अतिक्रमण करते हैं, उनके लिए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। लेकिन वे सड़क पर ही अपनी दुकान लगाकर सामान बेचना चाहते हैं। इसके समाधान के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक होना होगा।
वहीं शहरी क्षेत्र में सड़क पर पार्किंग को लेकर माननीय सदस्य ने कहा कि यहां जितने भी मॉल बने हैं, उसमें अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण वहां आने वाले लोग सड़क पर ही अपने वाहन पार्क करते हैं। इसके लिए मॉल वाले पर फाइन लगाने का निर्देश दिया है।
वही कोल ट्रांसपोर्टिंग में ओवरलोड को लेकर माननीय सदस्य ने कहा कि भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए टेंडर करते हैं। टेंडर मिलने के बाद मुख्य संवेदक छोटे ठेकेदार को कम रेट पर काम देते हैं। नतीजतन छोटे ठेकेदार वाहनों में ओवरलोड करते हैं, अधिक ट्रिप करने के लिए तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिसके कारण दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है।
बैठक के दौरान माननीय सदस्य ने एनएचएआई धनबाद/दुर्गापुर को अपने क्षेत्र की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा, साइड ग्रिल का काम जल्द पूरा करने, साइनेज लगाने व अवैध कट बंद करने का निर्देश दिया।
साथ ही बीसीसीएल तथा एमपीएस में चल रहे वाहनों के सारे पेपर ठीक रखने, कोइलरी क्षेत्रों से मुख्य सड़क पर आने से पहले स्पीड ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने हिट एंड रन मामले का निदान कर मुआवजा दिलाने, किसी भी सड़क दुर्घटना में वाहन इंश्योरेंस कंपनी द्वारा तत्काल कुछ इंश्योरेंस की राशि उपलब्ध कराने, नगर निगम को अपना पार्किंग बना कर वाहन पार्क करने को कहा गया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री द्विवाकर सी द्विवेदी, एमवीआई श्री अभय कुमार, श्री शुभम कुमार, श्री हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री सुनील कुमार, बीसीसीएल के महाप्रबंधक, एमपीएल, एनएचएआई दुर्गापुर के परियोजना निदेशक, एनएचएआई धनबाद, नगर निगम से सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, साज, एनएच , डॉ राजीव कुमार सिंह, एनजीओ मै हूं धनबाद से पूजा रत्नाकर, यातायात पुलिस से सार्जेंट मेजर राजेश दुबे तथा अन्य सड़क सुरक्षा विभाग के सदस्य उपस्थित थे।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
