जिन ऋणी किसानों का सत्यापन पूरा हो गया है उन्हें दें ऋण माफी योजना का लाभ – उपायुक्त

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा की।

समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 32, बैंक ऑफ इंडिया में 62 तथा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में 60 सहित जिले के 154 ऋणी किसानों में 112 ऋणी किसानों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है।

उपायुक्त ने जिन ऋणी किसानों का सत्यापन पूरा हो गया है उन्हें झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

साथ ही शेष ऋणी किसान जिनकी अलग-अलग त्रुटियां मिली है, उसका सत्यापन शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी श्री अभिषेक मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment