बाघमारा विस के ईआरओ ने दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनावी प्रक्रिया को अधिक सुलभ बनाने के लिए की बैठक

Share This News

दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 43 – बाघमारा निर्वाचन क्षेत्र – सह – निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन श्री राजीव रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा एक्शन प्लान, एसी कमिटी ओन एक्सेसिबल इलेक्शन (ए.सी.सी.ए.ई.) के संबंध में जारी निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करने के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की पहचान कर नए मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण कर उनका उत्साहवर्धन करने, उनके लिए मतदान केन्द्रों में बाधा रहित सुविधा उपलब्ध कराने, जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया में उनको शामिल करने का निर्देश दिया।

उन्होंने दिव्यांग या वरिष्ठ मतदाता, जो अपने मतदान केन्द्र तक जाने में असमर्थ है, को मतदान केन्द्र तक लाने एवं वापस उनके घर तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करने अथवा होम वोटिंग के द्वारा भी उनको सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था के बारे में जागरूक करने के संबंध में निर्देश दिए।

बैठक में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर, दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय का निर्माण इत्यादि की व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिए गए।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 43 – बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिव्यांग मतदाता की संख्या 2863 तथा वरिष्ठ नागरिक मतदाता (85 एवं 85+) की संख्या 533 है।

बैठक में नगर प्रबंधक, कतरास अंचल मो. शब्बीर आलम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बाघमारा, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बाघमारा, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, बाघमारा एवं सचिव, झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट, बाघमारा सदस्य के रुप में उपस्थित थे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment