सुगम्य निर्वाचन पर जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन (सुगम्य निर्वाचन पर जिला निगरानी समिति) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में सुगमता से जोड़ने, उनके लिए सभी मतदान केंद्रों में रैंप, व्हीलचेयर सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक से अधिक डिस्ट्रिक्ट आइकन का चयन करने, कौन दिव्यांग मतदाता बूथ तक आ सकते हैं या नहीं, की मेपिंग करने, दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्रत्येक गुरुवार को सदर अस्पताल में कैंप लगाने का निर्देश दिया।

साथ ही विशेष कैंप लगाकर मिशन ऑफ चैरिटीज में रहने वालों का आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड बन जाने के बाद उसका सत्यापन कर वोटर कार्ड बनाने का निर्देश दिया।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment