पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त धनबाद को भेंट किया पौधा

Share This News

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण मित्र संस्था की संयोजिका सुधा मिश्रा ने धनबाद के उपायुक्त श्री आदित्य रंजन को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह प्रतीकात्मक उपहार पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण की प्रेरणा देने के उद्देश्य से दिया गया।
इस अवसर पर श्रीमति मिश्रा ने उपायुक्त महोदय से पर्यावरणीय कार्यक्रमों में जनभागीदारी को और अधिक सशक्त करने का आह्वान किया उपायुक्त महोदय नें पर्यावरण संरक्षण के इस संकल्प में अपनी सक्रियता दिखाते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही

उपायुक्त श्री रवि आदित्य रंजन ने इस पर्यावरण मित्र के सराहनीय पहल की प्रशंसा की और कहा कि “प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर चलना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। ऐसे नागरिक प्रयास इन अभियानों को और सशक्त बनाते है ।
इस अवसर पर पर्यावरण मित्र के मुहिम में साथ जुड़ी 2023 की Miss India लिपि सिंहा एवं युवा छात्र संघ सदस्य महताब आलम की उपस्थिति रही

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment