उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पियूष सिन्हा तथा अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने आज देर शाम बैंक मोड़ फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने फ्लाईओवर की दूसरी लेन के स्पैन पर किए गए कंक्रीटीकरण और एक्सपेंशन जॉइंट्स का निरीक्षण किया। साथ ही पहली लेन में किए गए काम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद एडीएम ने युद्धस्तर पर काम करने, उसकी गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद एवं ठेकेदार श्री संजय गोटीवाले मौजूद थे।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
