आज 5 जून को बंगाली वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आम जनता के बीच 100 पौधे और 500 जूट बैग वितरित करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम दो स्थानों स्टील गेट और रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित किया गया। सोसाइटी के सदस्यों के साथ धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा और पार्षद श्री अशोक पाल उपस्थित थे। प्राप्तकर्ताओं को पौधों के संरक्षण एवं सुरक्षा तथा पॉलिथीन के स्थान पर जूट के थैले का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्नलिखित सदस्य सक्रिय थे, श्री अतनु गुप्ता, श्री नारायण रॉयचौधरी, श्री हिरण्मय मित्रा, श्री संदीप चौधरी, श्री अशोक डे, श्री प्रभात मंडल, श्री विकास सरकार, श्री गौतम दास, श्री स्वपन माजी, श्री साधना चटर्जी, श्री सुरजीत पाल, श्री अपूर्व डे, श्री बिनायक घोष, श्री संजय विश्वास, श्री सागर बनर्जी, श्री के डी सेनगुप्ता, श्रीमती ललिता रॉय, श्री मनोज मजूमदार,
कुसुम न्यूज़ की रिपोर्ट

