मंडल रेल प्रबंधक द्वारा धनबाद- टोरी- धनबाद रेलखंड का विंडो निरीक्षण के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं का भी निरीक्षण किया गया |

Share This News

आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र द्वारा धनबाद- टोरी- धनबाद रेलखंड का विंडो निरीक्षण, टोरी स्टेशन के क्रू लॉबी तथा सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण, टोरी एवं खलारी स्टेशनों के रनिंग रूम के नए रनिंग रूम प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन, राय स्टेशन के पैनल रूम, ओएसबीके साइडिंग तथा बरकाकाना कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया । साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया तथा संबंधित शाखा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |

kusum news team

Leave a comment