नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया l

Share This News

दिनांक 05.06.25 को अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 04.06.25 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र की उपस्थिति में टोरी स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया तथा पम्पलेट वितरण किये गए l इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे | नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया कि वे पैदल या वाहन से रेलवे लाइन को अधिकृत क्रॉसिंग से ही पार करें। गलत तरीके से रेलवे फाटक पार कर अपनी एवं अन्य यात्रियों की जान जोखिम में न डालें। मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं रेलवे क्रॉसिंग पर भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। सुरक्षा जागरूकता हेतु मंडल द्वारा समय समय पर नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा सेमिनार का आयोजन एवं पम्पलेट वितरण कर आम जनता में सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है l

kusum news team

Leave a comment