महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में दिनांक 04.06.2025 को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ईम्प्लाईज यूनियन (ईसीआरईयू) के पदाधिकारियों के साथ रेल हित, कर्मचारी कल्याण संबंधी कार्यों पर विचार-विमर्श एवं सुझावों के आदान प्रदान हेतु स्थायी वार्ता तंत्र (Permanent Negotiating Machinery-PNM) की वर्ष 2025 की प्रथम बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी. के. सिंह एवं सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष तथा अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे । महाप्रबंधक ने सेक्रेट बैलेट चुनाव 2024 में जीत हासिल करने एवं पूर्व मध्य रेल के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने हेतु यूनियन के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए ईसीआरईयू के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी । बैठक में कर्मचारी हित से जुड़े कई मुद्दों पर गहन चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया ।
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल अपने गठन के समय से ही यूनियन, कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से पूर्व गठित क्षेत्रीय रेलों से अनेक क्षेत्रों में आगे निकल चुकी है । आज हमें माल लदान, यात्री सेवा, राजस्व सृजन, परियोजनाओं को निर्धारित समय से पूरा करने, रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने सहित अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है। महाप्रबंधक ने कहा कि कर्मचारी हित अति महत्वपूर्ण है एवं रेल प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में भी हम नियमित रूप से पदोन्नति देने, एमएसीपी प्रदान करने, चिकित्सीय एवं शैक्षणिक सहायता हेतु राशि प्रदान करने, ससमय समापक भुगतान करने तथा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने जैसे कर्मचारी कल्याण से जुड़े कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं ।
महाप्रबंधक ने प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रवैये के लिए यूनियन के प्रति आभार प्रकट करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि रेलकर्मी के अथक परिश्रम से पूर्व मध्य रेल आने वाले समय में और नई ऊंचाई प्राप्त करने में सफल रहेगा।
महाप्रबंधक ने यूनियन के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक एवं त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने रेलकर्मियों के कल्याण व आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था, रेलवे की आय बढ़ाने तथा विकास कार्यों पर विशेष बल दिए जाने की प्रतिबद्धता दुहराई तथा पूर्व मध्य रेल की प्रगति में यूनियन की सहभागिता के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया।
बैठक में ईसीआरईयू के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पासवान, महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार एवं ईसीआरईयू के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे । यूनियन द्वारा बैठक के दौरान कर्मचारी कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
kusum news team
