उपायुक्त ने की सदर अस्पताल के सुधार कार्यों की समीक्षा

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज सदर अस्पताल के सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।

उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करना जिला प्रशासन का उद्देश्य है।

सदर अस्पताल तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए उपायुक्त ने सड़क, गेट व एप्रोच रोड के चौड़ीकरण, वॉशिंग एरिया के साथ एक नए शौचालय का निर्माण, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, लिफ्ट को शुरू कराने तथा सोलर लाइट्स को ठीक कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में रखें पुराने वाहनों का निकाल करने और अनुपयोगी सामान को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने अस्पताल के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक वस्तुओं की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, डॉ संजीव कुमार, सहायक श्रमायुक्त श्री प्रवीण कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

kusum news team

Leave a comment