उमड़ती भीड़ को देखते हुए मेला 20 दिन के लिए और आगे बढ़ाया गया

Share This News

धनबाद। डिज़्नीलैंड मेला धनबाद के जिला परिषद मैदान में धूमधाम से चल रहा है, खासकर मेले में मौजूद स्वीटजरलैंड सिटी बच्चों और बड़ों के बीच आकर्षण बना हुआ है। स्विट्ज़रलैंड सिटी में लोग जमकर सेल्फी और परिवार की फोटो ले रहे हैं। उमड़ती भीड़ को देखते हुए मेला 20 दिन के लिए और आगे बढ़ाया गया है। यह जानकारी आज मेला प्रबंधक रंजीत साहा, अवध बिहारी, मुन्ना सिंह एवं बिपलव चक्रवर्ती, पगड़ी बाबा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये पत्रकारों को दी. झारखण्ड का फेमस व्यंजन धुसका के साथ साथ यहां पिज्जा, बर्गर, भेलपुरी, पपड़ी चाट, समोसा चाट, स्वीटकॉर्न, मॉकटेल, आइसक्रीम का लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं मनोरंजन के लिए लोग ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ड्रैगन, चान्द्तारा झुला, नौका झूला का भी आनंद ले रहे हैं। मेला रोजाना संध्या 4 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चल रहा है।
मेले में विभिन्न प्रान्तों से आये स्टॉल, जिसमें सहारनपुर फर्नीचर, बनारसी सिल्क साड़ी, सहित 50 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं, जिसमे आचार, पापड़, उडेन हेंडीक्राफ्ट, फैंसी लेडिस बैग, सैंडिल, कारपेट, किचेन वेयर, वास्तु के सामान, कोलकाता ज्वेलरी, कंगन चुड़ी और खादी वस्त्र, इत्यादि मौजूद है।

kusum news team

Leave a comment