राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने सदर अस्पताल सहित अन्य स्थलों का किया निरीक्षण

Share This News

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने आज आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती ममता कुमारी के नेतृत्व में सखी वन स्टॉप सेंटर, सबलपुर स्थित वृद्धा आश्रम एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।

सखी वन स्टॉप सेंटर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर एवं जिला बल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती साधना कुमारी ने उनका स्वागत किया। वहीं वृद्ध आश्रम में आश्रम के संचालक नौशाद गद्दी तथा सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन ने स्वागत किया।

निरीक्षण के बाद सदस्य श्रीमती ममता कुमारी ने बताया कि ‘राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत टीम दो दिवसीय धनबाद दौरे पर आई है। इस दौरान आज उपरोक्त स्थलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद सभी को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। वहीं मंगलवार, 3 जून, को समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में जनसुनवाई और निरीक्षण में मिली कमियों को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित है।

मौके पर माननीय सदस्य की एडिशनल पीए संगीता कुलश्रेष्ठ एवं ख्याति यादव भी मौजूद थे।

kusum news team

Leave a comment