फ्लाईओवर के 70 मीटर लंबाई में पुराना बिटुमेन, कंक्रीट व एक्सपेंशन जॉइंट हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी

Share This News

6 जून तक पूरा हो जाएगा प्रथम चरण का काम

बैंक मोड़ फ्लाईओवर की दूसरी लेन में मरम्मत काम शुरू हो गया है। प्रथम चरण में 70 मीटर लंबाई में 6 जून तक काम पूरा हो जाएगा।

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद एवं ठेकेदार श्री संजय गोटीवाले ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दूसरी लेन में भी दिन-रात युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी है।

दूसरी लेन के 70 मीटर लंबाई में पुराना बिटुमेन, कंक्रीट, एक्सपेंशन जॉइंट हटाना और स्लैब का सफाई कार्य जारी है, जो सोमवार शाम तक पूरा हो जाएगा। प्रथम चरण में 6 स्पैन और 6 एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत की जाएगी। इसके बाद कंक्रीटीकरण, उसका क्योरिंग (पानी पटाने का कार्य) जारी रहेगा।

वहीं संभावना है कि 9 जून को फ्लाईओवर की प्रथम लेन यातायात के लिए खोल दी जाएगी। इसी दिन दूसरी लेन में द्वितीय चरण का काम शुरू होगा। द्वितीय चरण में 12 स्पैन एवं 13 एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत की जाएगी। 18 जून तक कंक्रीटीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य है।

kusum news team

Leave a comment