दिनांक 30.05.2025 को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह के द्वारा आरा स्टेशन का निरीक्षण किया गया तथा आरा कोचिंग डिपो में एआई तकनीक पर आधारित स्मार्ट कोच का अवलोकन किया गया।
भारतीय रेल हमेशा आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए नए जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है। इसी कड़ी में एआई तकनीक पर आधारित सेंसर के माध्यम से एक स्मार्ट कोच का निर्माण किया गया है जिसमें ऐसे सेंसर लगे हुए हैं जो कोच में कई तरह की सुरक्षा पहलुओं को वेरीफाई करता है तथा कमी का पता लगाकर उसे अविलंब ठीक करने हेतु लाईव सूचना देता है। इन सेंसर के द्वारा कोच में पानी की कमी का पता लगाया जा सकता है। ट्रेनों में कोच के हॉट एक्सेल की पहचान करके इसका तुरंत निवारण किया जा सकता है। ट्रेन के कोच में बाथरूम के बुरे स्मेल को देखते हुए उसका निदान किया जा सकता है। एसीपी यानी अलार्म चेन पुलिंग के केस में भी सेंसर के द्वारा यह बता दिया जाएगा कि किस कोच में एसीपी की गई है जिससे जांच की व्यवस्था में लगने वाले समय में कमी आएगी।
इसी के साथ महाप्रबंधक महोदय ने दानापुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में नवीनीकृत सम्मेलन कक्ष का एवं मंडल रेल अस्पताल में नए अल्ट्रासाउंड मशीन एवं एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित मुख्यालय एवं दानापुर मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
kusum news team
