उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज जिले की विभिन्न सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने पांडरकनाली, रामपुर, परसबनिया, पेटिया में चल रही सीवरेज परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा करने के बाद उपायुक्त ने अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी बलियापुर को परियोजना में आने वाली समस्याओं का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने और समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पलीवाल, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
kusum news team
