अनुसेवक के निधन पर शोक सभा का आयोजन

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की उपस्थिति में पूर्वी टुंडी में कार्यरत अनुसेवक स्वर्गीय श्री शिबू मरांडी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रख कर सभी ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि स्व. श्री शिबु मराण्डी एक कर्मठ, अनुशासन प्रिय एवं व्यवहार कुशल अनुसेवक थे। उनका संबंध पदाधिकारियों एवं सह कर्मियों के साथ बहुत ही अच्छा रहा।

अनुसेवक स्वर्गीय श्री शिबु मराण्डी का 29 मई को ईलाज के दौरान धनबाद के एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना प्राप्त होते ही सम्पूर्ण समाहरणालय परिवार मर्माहत हो गया।

शोक सभा में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पियूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, श्री शांतनु सरकार, श्री सुशील सिन्हा, श्री सुबोध कुमार, श्री राजकुमार, श्री असलम परवेज, श्री प्रशांत झा, श्रीमती कनक कुमारी सहित समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे।

kusum news team

Leave a comment