जबलपुर- सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा |

Share This News

यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु दिनांक 12.07.25 से जबलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं.11651 जबलपुर- सिंगरौली एक्सप्रेस एवं दिनांक 13.07.25 से सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं.11652 सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा ।
इसके परिणामस्वरूप गाड़ी सं. 11651/ 11652 जबलपुर- सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के 10 कोच, गैर-वातानुकूलित कुर्सीयान के 07 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 01 कोच, वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 एवं शयनयान श्रेणी के 01 कोच होंगे।
एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है । स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते है। कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है । एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती है । कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते है। फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है।

kusum news team

Leave a comment