लखनऊ मंडल के उतरेटिया-राय बरेली रेलखंड परट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन परिवर्तित मार्ग से

Share This News

लखनऊ मंडल के उतरेटिया-राय बरेली रेलखंड पर स्थित समपार सं. 152 एवं 188 के स्थान पर एलएचएस के लांचिंग हेतु दिनांक 31.05.2025 को 08 घंटे का ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जा रहा है । इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा –

  1. दिनांक 31.05.25 को पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-सुलतानपुर-उतरेटिया के रास्ते किया जाएगा । इस कारण यह ट्रेन इस दिन अमेठी, जायस एवं राय बरेली स्टेशनों पर नहीं रूकेगी ।
  2. दिनांक 30.05.25 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग उतरेटिया-सुलतानपुर-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.के रास्ते किया जाएगा ।
  3. दिनांक 30.05.25 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-सुलतानपुर-उतरेटिया के रास्ते किया जाएगा ।
  4. दिनांक 30.05.25 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-सुलतानपुर-उतरेटिया के रास्ते किया जाएगा

kusum news team

Leave a comment