दानापुर एवं चर्लपल्ली (हैदराबाद) के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Share This News

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा डीडीयू, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, काजीपेट के रास्ते दानापुर और चर्लपल्ली (हैदराबाद) के मध्य गाड़ी संख्या 07419/07420 चर्लपल्ली-दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन संशोधित समयानुसार तथा संयोजन के साथ निम्नानुसार किया जाएगा –

गाड़ी सं. 07419 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल ट्रेन 31.05.2025 से 28.06.2025 तक प्रत्येक शनिवार को चर्लपल्ली से 15.20 बजे खुलकर अगले दिन रविवार 21.40 बजे डीडीयू, 23.00 बजे बक्सर, 23.40 बजे आरा रूकते हुए सोमवार को 01.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 07420 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन 02.06.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 14.00 बजे खुलकर 14.40 बजे आरा, 15.58 बजे बक्सर एवं 17.55 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन मंगलवार को 23.40 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेगमपल्ली, पेड्डापल्ली एवं काजीपेट स्टेशनों पर रूकेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के 02, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच होंगे ।

kusum news team

Leave a comment