राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार की माननीय सदस्य डा. आशा लकडा ने जिला के अधिकारियों के साथ की बैठक

Share This News

जिला जनसंपर्क कार्यालय
धनबाद
27 मई 2025
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 315

◆राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार की माननीय सदस्य डा. आशा लकडा ने जिला के अधिकारियों के साथ की बैठक

◆अनुसूचित जनजाति हेतु संवैधानिक सुरक्षा उपाय, कल्याण और विकास योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित ली जानकारी, प्रगति हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

■आज दिनांक 27 मई 2025 को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार की माननीय सदस्य डा. आशा लकडा ने धनबाद जिला के समाहरणालय सभागार में सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक सुरक्षा उपाय, कल्याण और विकास योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित समीक्षा बैठक की।

■इस दौरान उन्होंने जिला में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्य, अनुसूचित जनजाति हेतु उपलब्ध हॉस्टल, शिक्षक की संख्या, बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति, अनुसूचित जनजाति को वनपट्टा उपलब्ध कराने, अबुआ आवास की अद्यतन स्थिति, महिला स्वावलंबन, कब्रिस्तान/शमशान घेरा बंदी एवं शेड निर्माण, बिरसा कूप योजना की स्थिति, पोटोहो खेल मैदान की स्थिति, जाति प्रमाण पत्र निर्माण कार्य की स्थिति, थानों में एफआईआर एवं उसके कार्रवाई की स्थिति, बाल मजदूरी में कार्रवाई की स्थिति, जेएसएलपीएस द्वारा किये जा रहे कार्य की स्थिति, मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार देने की अद्यतन स्थिति, समेत कई विभिन्न बिंदुओं पर विभागवार समीक्षा की।

■राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार की माननीय सदस्य डा. आशा लकडा ने तोपचांची प्रखंड के चलकरी गांव में स्थित पीजीटीवी परिवारों को बिजली, पानी, मकान, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, गांव तक पहुँच पथ, आंगनबाड़ी केंद्र, खाद्यान आपूर्ति की स्थिति की जानकारी लेते हुए छुटे हुए लाभुकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने एवं कार्य मे प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया।

■साथ हीं उन्होंने जिला में लड़कियों के लिए हॉस्टल खोलने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सभी विद्यालयों में शिक्षकों हेतु समय-समय पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम कराने हेतु शिक्षा पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथी उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे स्कूल ड्रॉपआउट हो चुके हैं वैसे बच्चों के घरों तक पहुंच कर बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। वन पट्टा की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को अधिक से अधिक लाभुकों को इस योजना से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।

■माननीय सदस्य डा. आशा लकडा ने सभी गांव में पहुंच पथ बनाने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जाति प्रमाण पत्र निर्माण हेतु एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को समय तय सीमा के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाल मजदूरी पर कार्रवाई करने हेतु श्रम अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके अलावा समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी क्षेत्रों में अवेयरनेस कार्यक्रम चलाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं मनरेगा पीओ को मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

■माननीय सदस्य डॉक्टर आशा लकड़ा ने उपायुक्त श्री आदित्य रंजन को जिले के गरीब छात्र-छात्राओं हेतु जेपीएससी एवं यूपीएससी की मुफ्त तैयारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी दसवीं एवं बारहवीं के रिजल्ट आए हैं उनमें से जिला के टॉपर की लिस्ट बना कर उन्हें प्रशासनिक सेवा की तैयारी कराएं। कोई भी विद्यार्थी पैसे के अभाव में पढ़ाई ना छोड़े इसका ध्यान रखें। साथ ही उन्होनें वरीय पुलिस अधीक्षक को संवैधानिक सुरक्षा उपाय पर जोर देने एवं आपराधिक मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

■बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दनन, डीडीसी श्री सादात अनवर, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Team_PRD_Dhanbad

publish-kusum news team

Leave a comment