एडीएम ने की पशु टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा

Share This News

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने सोमवार को पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए गठित डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (डीएमयू) की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना ईयर टैग पशुओं को टीकाकरण से पूर्व ईयर टैग लगाना सुनिश्चित करें। टीकाकरण के बाद पशु के रजिस्ट्रेशन के साथ पूरा विवरण भारत पशुधन एप में अपलोड करें। सभी टीकाकरण का इस एप में एंट्री करना अनिवार्य है।

एडीएम ने सभी प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी को समय-समय पर प्रखंड का भ्रमण कर पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं टीकाकर्मियों के साथ बैठक कर टीकाकरण कार्य की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया।

पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम 18 जुलाई 2025 तक निर्धारित है। इसमें पशुओं के खुर एवं मुंह तथा गांठदार त्वचा रोग से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ असीम कुमार सिंह, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिद्दीकी एम मनौवर, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार सिन्हा, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, आदर्श ग्राम पदाधिकारी डॉ भीम प्रसाद के अलावा सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सक, सभी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मौजूद थे।

Team PRD Dhanbad

Publish-kusum news team

Leave a comment