एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा तथा अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने सोमवार को बैंक मोड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने फ्लाईओवर के एक लेन में की गई 182 मीटर आर.सी.सी. ढलाई तथा जोइंट्स का निरीक्षण किया।
एडीएम ने बताया कि एक लेन में आर.सी.सी. ढलाई का काम पूरा हो चुका है। उसमें मजबूती भी आ रही है। आर.सी.सी. ढलाई में अच्छे से पानी पटाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि एक जून से दूसरी लेन की मरम्मत शुरू होगी। यहां भी कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखने और युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया है। दूसरी लेन में पानी की पाइपलाइन भी है। इसलिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सतर्क रहने और पाइपलाइन में लीकेज नहीं हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता श्री जीतेन्द्र मिश्रा, ठेकेदार श्री संजय गोतिया व अन्य लोग मौजूद थे।
Team PRD Dhanbad
publish-kusum news team

