सांसद ढुलू महतो ने इस्पात मंत्री से मुलाकात, बोकारो के विकास और रोजगार मुद्दों पर चर्चा

Share This News

नई दिल्ली/धनबाद 9 दिसंबर 2024: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुलू महतो ने सोमवार को इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारास्वामी से मुलाकात कर बोकारो और आसपास के क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर संज्ञान पत्र सौंपते हुए क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन और उद्योग विस्तार की मांग की।

इस्पात उद्योग के पुनर्जीवन की मांग

सांसद महतो ने मुलाकात के दौरान पुराने और निष्क्रिय इस्पात संयंत्रों के पुनर्जीवन और नई परियोजनाओं को शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। महतो ने जोर दिया कि बोकारो जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाना चाहिए।

CSR के तहत क्षेत्रीय विकास पर फोकस

उन्होंने इस्पात उद्योग के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचना के विकास पर जोर दिया। सांसद महतो ने आदिवासी और वंचित समुदायों के लिए विशेष योजनाओं को प्राथमिकता देने की भी मांग की।

अप्रेंटिस अभ्यर्थियों के नियोजन का मुद्दा

सांसद ने मंत्री के समक्ष बीएसएल के 4328 अप्रेंटिस अभ्यर्थियों का मामला भी उठाया। उन्होंने बताया कि इनमें से केवल 1500 अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ है, जबकि शेष को अब तक रोजगार नहीं मिला। सांसद ने शेष अभ्यर्थियों के नियोजन की मांग की और इसके समाधान की आवश्यकता पर बल दिया।

विस्थापन और पुनर्वास की नीतियां

सांसद महतो ने विस्थापन और पुनर्वास से जुड़े मुद्दों को भी प्रमुखता से रखा। उन्होंने बीएसएल लैंड ओनर्स फेडरेशन से प्राप्त मांगों का समर्थन करते हुए मंत्री से तत्काल समाधान का आग्रह किया।

सांसद ढुलू महतो ने कहा:”जनता के हितों की रक्षा करना और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बोकारो के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए मैं हर मंच पर आवाज उठाता रहूंगा।”

जनता की सराहना

सांसद ढुलू महतो की इस पहल को क्षेत्र के नागरिकों ने विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। लोगों ने उनकी सक्रियता और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि सांसद की यह कोशिश स्थानीय युवाओं और वंचित वर्गों के लिए उम्मीद की किरण है।सांसद महतो की इस मुलाकात से क्षेत्र के विकास, रोजगार सृजन और समस्याओं के समाधान की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Leave a comment