दूसरा दिन-
आज दिनांक 23.05.25 को विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के दूसरे दिन के अवसर पर धनबाद मंडल के धनबाद, बरकाकाना, गोमो, पतरातू, चंद्रपुरा, बरवाडीह एवं डालटनगंज स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने हेतु जागरूकता अभियान के तहत बड़ी संख्या में पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शित किये गये तथा बड़ी संख्या में यात्रियों को भी इसके प्रति जागरूक किया गया।
kusum news team
