आज दिनांक 23/5/2025 को जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार सिंहा से मिला। धनबाद जिले में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होने से JBVNL के उपभोक्ता खासे परेशान हैं. उपभोक्ताओं की बिजली समस्या सेy निजात को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली है. जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें श्री राजेश्वर सिंह यादव, योगेन्द्र सिंह योगी, नवनीत नीरज, दिनेश यादव मनोज सिंह, मनोज कुमार हाड़ी, पप्पू पासवान, जियाउल हुसैन, सुरज वर्मा, ने आज jbvnl के महाप्रबंधक से मिला। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक को अवगत कराया कि जिले में चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार की भी किरकिरी हो रही है और जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए विवश होगी.
jbvnl का मानना है कि जिले में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने की दिशा में ग्रिड निर्माण को लेकर jbvnl का कार्य प्रगति पर है. वन विभाग से NOC नहीं मिलने के कारण ही ग्रिड निर्माण कार्य में अडचने आ रही है.चार ग्रिड बनने हैं तो ग्रिड का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है. ग्रिड तैयार होने के बाद dvc पर jbvnl की निर्भरता कम होगी तथा लोगों को निर्बाध रूप से jbvnl बिजली आपूर्ति कर पायेगी. दूसरी तरफ विभाग ने बिजली समस्या से पूरी तरह से निजात को लेकर सरकार को जिले में 42 पावर सब स्टेशन का भी प्रपोजल दिया है. जहाँ पावर लोड का केंद्र बन चूका है वहाँ सब स्टेशन बनाये जायेंगे ताकि पावर कट की समस्या को खत्म किया जा सके। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा धनबाद और झरिया में बिजली की दयनीय हाल से जनमानस आक्रोश है जिला कांग्रेस जनहित में बिजली विभाग के खिलाफ जरूरत पड़ी तो आन्दोलन करेगी । महाप्रबंधक ने कहा है जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी। जिलाध्यक्ष श्री संतोष सिंह ने कहा झारखंड में कांग्रेस झामुमो की सरकार है फिर भी भाजपा परस्त मानसिकता के अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं उन्होने चेतावनी दी है जिला प्रशासन जनहित में कार्य करे अन्यथा कांग्रेस जनहित के सवाल पर धनबाद में वृहद पैमाने पर आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
kusum news team