■धनबाद के जैप-3 वाहिनी में पारण परेड में शामिल हुई उपायुक्त, आरक्षियों को दी शुभकामनाएं स्थित जैप-3 वाहिनी में संचालित बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के अंतिम चरण में शुक्रवार को पारण परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान बोकारो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) डॉ माइकल राज एस महोदय ने सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं एसएसपी श्री एच पी जनार्दनन मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने सभी आरक्षियों को शुभकामनाएं दी।
■बतादें कि जैप-3 वाहिनी में शुक्रवार को आयोजित पारण परेड में IRB एवं SIRB के कुल 82 आरक्षियों ने हिस्सा लिया जिनमें 30 पुरुष और 52 महिला शामिल थीं । इस सभी प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया जिसके बाद ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वालों को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान सभी 82 आरक्षियों को कर्तवनिष्ठा का शपथ भी दिलाया गया। पारण परेड के बाद परिसर में अतिथियों द्वारा पौधा रोपण भी किया गया।
■मौक़े पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, जैप-3 के समदेष्टा (कमांडेंट) श्री हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी समेत जैप-3 के कई पदाधिकारी व जवान भी उपस्थित थे।
#Team_PRD_Dhanbad
publish kusum news team

